एएनसी जांच शिविर में एचआरपी की मिली 3 गर्भवती
———————————
अपनी मांगों को लेकर आशा ने किया प्रदर्शन
मुंगेर – बिहार राज्य आशा संघ गोपगुट के बैनर तले सदर अस्पताल के गेट पर अपनी मांगों को लेकर आशा ने जोरदार प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व संघ अध्यक्ष ऊषा देवी ने किया. इस दौरान आशा प्रदर्शन करते हुए सदर अस्पताल रोड होते हुए अस्पताल के मुख्य गेट तक पहुंची. जहां आशाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कल्याणी देवी ने कहा कि सरकार ने पिछली हड़ताल में जो समझौता किया था, उसके अनुसार आशा कार्यकर्ताओं और फेसिलेटरों को मानदेय लागू किया जाए. ऐसा नहीं हुआ तो आक्रोश बढ़ता जाएगा. साथ ही आंदोलन भी तेज होगा. रंजीत यादव ने कहा कि केंद्र सरकार वोटर लिस्ट संशोधन के नाम पर गरीबों के अधिकार छीनना चाहती है. सरकार को यह कानून तुरंत वापस लेना चाहिए. महासंघ गोपगुट के मुख्य संरक्षक सतीश प्रसाद सतीश ने आशा की मांगों के अनुसार मानदेय लागू नहीं हुआ तो बिहार विधानसभा चुनाव में इसका जवाब मिलेगा. मौके पर मेहरू निशा, मधु कुमारी, चंद्रा राय, सुनीता देवी, फूलवती देवी, गीता देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है