नंदलाल बसु की पुण्यतिथि पर अप्रैल माह में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
सम्मान समारोह को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर के एडिशनल चीफ मेडिकल सुपरींटेंडेंट डॉ जेके प्रसाद, आइटीसी के सुरक्षा प्रबंधक जेएस पाण्डेय, इरवो जमालपुर की प्रीति प्रसाद एवं सुजाता सिंह ने संयुक्त रूप से डॉ नंदलाल बसु के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर किया. संस्थान की प्राचार्या आंशुलता ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि डॉ जेके प्रसाद ने कहा कि बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से समाज की कुप्रथाओं, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषयों पर अपनी सोच को सुंदर ढंग से अभिव्यक्त कर समाज में जागरूकता लाने का प्रशंसनीय प्रयास किया है. उन्होंने बच्चों को मोबाइल के सीमित प्रयोग तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह भी दी.
चित्रों में दिखी बेटियों की आवाज व स्वच्छता का संदेश
बच्चों ने चित्रकला प्रदर्शनी में धूम्रपान निषेध, पर्यावरण संरक्षण, जल-बिजली बचाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर चित्र बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया. अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. कला शिक्षक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि आचार्य नंदलाल बसु मुंगेर जिला स्थित हवेली खड़गपुर के निवासी थे. उनकी स्मृति में संस्थान प्रतिवर्ष दो बार इस तरह की प्रतियोगिताओं एवं प्रदर्शनी का आयोजन करता है.
प्रतियोगिता में 300 प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
इस प्रतियोगिता में नेट्रोडम एकेडमी मुंगेर, नोट्रेडेम एकेडमी जमालपुर, लिटिल एंजिल्स मुंगेर, विद्या मंदिर मुंगेर, होली फैमिली जमालपुर, डीएवी मुंगेर, केवी जमालपुर, डॉ एसएच स्कूल नवागढ़ी, मुंगेर समेत कई विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. कुल 300 बच्चों को पुरस्कृत किया गया, जबकि शेष प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र एवं मेडल संबंधित विद्यालयों में वितरित किए जाएंगे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका साक्षी मिश्रा ने तथा संचालन का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया. मौके पर मनोज कुमार सिंह, नीरज कुमार, श्रीनिवास उपाध्याय, दिलीप कुमार, राजीव मंडल, विनीत सिंह, गणपति सर, जय श्री विश्वास सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है