मुंगेर पुलिस में शामिल हुए 334 नये आरक्षी, पुलिसिंग होगा बेहतर
जिला पुलिस बल में शनिवार को 334 नये सिपाही को शामिल कर लिया गया
By BIRENDRA KUMAR SING | June 21, 2025 6:42 PM
मुंगेर.
जिला पुलिस बल में शनिवार को 334 नये सिपाही को शामिल कर लिया गया. इससे जिला पुलिस बल मजबूत होगी. साथ ही बेहतर पुलिसिंग होगा. पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद की उपस्थिति में नवनियुक्त सिपाहियों के योगदान लिये गये. एसपी ने बताया कि केंद्रीय सिपाही चयन परिषद विज्ञापन संख्या 1/23 में नियुक्त सिपाही में से 334 सिपाही मुंगेर जिला पुलिस बल को मिला है. सभी नवनियुक्त सिपाहियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच करवाने के बाद सभी को जिला बल में पदस्थापित कर दिया गया. अब इनका ट्रेनिंग प्रारंभ होगा. इतनी संख्या में सिपाहियों के मिलने से पुलिस की शक्ति और बढ़ जायेगी. पुलिस बेहतर ढंग से पुलिसिंग कर पाएंगे. सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति नजर आयेगी. छापेमारी, पेट्रोलिंग में पुलिस बल की कमी नहीं होगी. पहले जिस तरह पुलिस बल की कमी देखी जाती थी अब पुलिस पुलिस बल की संख्या बढ़ने से पुलिसिंग बेहतर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .