मुंगेर. महिलाओं में सर्वाधिक होने वाले सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिये शुक्रवार को प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में दूसरे चरण के लिये ह्यूमन पोपीलोमा वायरस (एचपीभी) टीकाकरण किया गया. जिसका उद्घाटन सीएस डा. विनोद कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. फैजुद्दीन, अस्पताल उपाधीक्ष डा. रामप्रवेश तथा डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलि कर किया. इस दौरान पूरे जिले में इस टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूरे जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की कुल 811 किशोरियों को एचपीभी का टीका दिया गया. सीएस ने बताया कि कैंसर दुनियाभर में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है. कैंसर के कई सारे प्रकार होते हैं, जो शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले इन कैंसर को उन्हीं के नाम से जाना जाता है. सर्वाइकल कैंसर इन्हीं में से एक है, जो महिलाओं को अपनी चपेट में लेता है. यह कैंसर का एक गंभीर प्रकार है, जिसकी वजह से कई महिलाओं को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इससे बचाव के लिये जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को एचपीभी का टीका दिया जा रहा है. इसमें पहले चरण में 9 से 14 आयु की कुल 83 किशोरियों को टीकाकृत किया गया था. प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. फैजुद्दीन ने बताया कि दूसरे चरण के लिये जिले को एचपीभी का कुल 1,650 वाइल मिला था. जिसे प्रखंडों में बांटा गया था. शुक्रवार को पूरे जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की कुल 811 किशोरियों को एचपीभी का टीका दिया गया. उन्होंने बताया कि इसमें सदर अस्पताल में कुल 59 किशोरियों को टीका दिया गया है. मौके पर डब्लूएचओ की एसएमओ डा. अथिना, यूनिसेफ एसएमसी अमित कुमार, यूएनडीपी के भीसीसीएम सुधाकर कुमार, पीसीआई के एमपीआई कौशल किशोर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें