जमालपुर. मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को शहर के बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, सामाजिक और छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक मारवाड़ी धर्मशाला में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रो. श्यामदेव भगत ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 22 मार्च को एक प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेंगे. प्रो. श्यामदेव ने कहा कि आजादी के बाद से जमालपुर के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार हुआ है. केंद्र एवं राज्य सरकार यहां से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस, टीए कैंप जैसे संस्थान को बंद करवा दिया तथा आम लोगों को रोजगार देने वाला पत्थर फोड़ने का कारोबार भी बंद है. पिछले कुछ वर्षों में वानिकी महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज जैसे संस्थान अन्य जगह चले गए. लेकिन जमालपुर को आजादी के बाद आज तक कुछ भी नहीं मिला. रेल नगरी जमालपुर के आसपास मुंगेर विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण के लिए सैकड़ों एकड़ से अधिक जमीन उपलब्ध है. इसलिए जमालपुर के तमाम जनता ने यह फैसला लिया है कि 22 मार्च को एक प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे. मौके पर जमालपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के संजीव कुमार उर्फ बबलू, सरदार मन्नी सिंह, निशांत कुमार, चंदन पासवान, दीपक कुमार, भूपेंद्र नाथ सिंह, रविंद्र कुमार रवि, प्रो. राजीव नयन, कपिलदेव मंड सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें