वार्षिकोत्सव पर संस्कृति व सभ्यता का दिखा विहंगम दृश्य

सरस्वती शिशु मंदिर, सफियाबाद का वार्षिकोत्सव नौलक्खा दुर्गा स्थान परिसर में शनिवार को उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया.

By ANAND KUMAR | March 22, 2025 11:46 PM
an image

जमालपुर. सरस्वती शिशु मंदिर, सफियाबाद का वार्षिकोत्सव नौलक्खा दुर्गा स्थान परिसर में शनिवार को उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार यादव, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, सह विभाग संचालक अमन केसरी सहित अन्य ने मां सरस्वती एवं मां भारती के तेलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन कार्यक्रम प्रमुख प्रदीप कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम के दौरान संस्कृति सभ्यता के विभिन्न रंगों का खूब प्रदर्शन हुआ और उपस्थित अतिथियों ने बड़े ही उत्साह के साथ आनंद लिया. इस बीच प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बिहार दिवस की शुभकामना देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बच्चों में संस्कार का बीजारोपण क्यों आवश्यक है और इसका हमारी अगली पीढ़ी पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसे बेहतरीन ढंग से समझाया. कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में गायन, वादन और एकांकी का विहंगम दृश्य दिखा. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अरुण पोद्दार, प्रधानाचार्य विमल कुमार सिंह, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रामानंद सिंह, सचिव कृष्ण प्रसाद, कोषाध्यक्ष मुरली यादव, शशिकांत, कन्हैया, मुकेश, अमित, पंकज, कीर्ति, पूनम सहित अन्य मौजूद थे. ——– बिहार दिवस पर बच्चों ने उकेरी रंगोली, निकाली प्रभातफेरी जमालपुर. बिहार दिवस के मौके पर शनिवार को एनसी घोष बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली तथा छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नेतृत्व विद्यालय की प्राचार्य वीणा कुमारी ने किया. प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से निकलकर बड़ी दरियापुर मोहल्ले, मुख्य सड़क जमालपुर-मुंगेर रोड पर भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय परिसर लौटी. इस दौरान छात्राओं ने बिहार दिवस से जुड़े नारे भी लगाई. इसके बाद छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता और रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विमल विभूति भास्कर, संजय चौरसिया, गोपाल कुमार, ज्योत्सना कुमारी, गूंजीता भारती, प्रतिमा कुमारी के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version