लंबित विद्युत विपत्र का करें भुगतान, 15.60 लाख पौधारोपण का लक्ष्य : डीएम

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह किसी एक कार्यालय का निरीक्षण करें और उसे संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करें.

By AMIT JHA | June 23, 2025 7:28 PM
feature

मुंगेर . जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह किसी एक कार्यालय का निरीक्षण करें और उसे संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. लिपिकों, राजस्व कर्मचारियों, जनसेवकों पर विभागीय कार्रवाई के लिए की गयी अनुशंसा के लंबित मामलों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. वे सोमवार को संग्रहालय सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.

लापरवाह न बनें, मेहनत करें

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय का अनुपालन करें और जो भी पत्र आप तक जाये उसकी अद्यतन प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहें. लापरवाह न बनें, मेहनत करें और प्रत्येक संचिका का उचित संधारण कर लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं. उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यालय कक्ष में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का निर्देश दिया. आगामी माॅनसून के दौरान जिले भर में लगभग 15 लाख 60 हजार पौधारोपण लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें मनरेगा से 2 लाख 30 हजार, जीविका से एक लाख 35 हजार, शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में लगभग 12 हजार वृक्ष लगाया जाना है.

सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी के लंबित मामलों के निष्पादन में लाएं तेजी

जिलाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह किसी एक कार्यालय का निरीक्षण करने एवं उससे संबंधित निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में कर्मियों के लिए बने लॉगबुक की भी जांच करें और जरूरी पत्रों की संचिका में उपस्थापित कर उसकी रिपोर्ट दें. वहीं आरटीआई, मानवाधिकार, जन शिकायत, लोकायुक्त, सीएम डैशबोर्ड, लोक शिकायत आदि विभागों में प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सीडब्लूजेसी तथा एमजेसी के लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं.

विभिन्न विभागों में लंबित विद्युत विपत्र का करें

भुगतान

डीएम ने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से कहा कि पुलिस विभाग के विभिन्न थानों में सीएम डैशबोर्ड के कई मामले लंबित हैं. उसे तत्काल निष्पादन करायें. वहीं कृषि विभाग के लंबित आवेदनों पर खेद जताया. जिलाधिकारी ने श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया मार्ग में सड़कों की स्थिति की लगातार माॅनिटरिंग करने तथा समस्याओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न विभागों में लंबित विद्युत विपत्र की राशि को भुगतान करने की बात कही. मौके पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उपविकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, एडीएम, पीजीआरओ, सिविल सर्जन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version