सीईटी बीएड परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में एक निष्कासित

जिले के 11 केंद्रों पर हुई परीक्षा

By AMIT JHA | May 28, 2025 7:04 PM
feature

फोटो संख्या – फोटो कैप्शन – 1. केंद्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों का जांच करते कर्मी. प्रतिनिधि, मुंगेर दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन को लेकर नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से आयोजित सीईटी बीएड परीक्षा बुधवार को जिले के 11 केंद्रों पर हुई. इसमें कुल 4,902 परीक्षार्थियों में 4,479 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 423 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. सुबह 8 बजे से ही सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी, जहां सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 4,902 परीक्षार्थियों में 4,479 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 423 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, पर्यवेक्षक सह केंद्र समन्वयक डाॅ प्रियरंजन तिवारी, नोडल पदाधिकारी डाॅ सूरज कोनार आदि ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जबकि परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बल के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया था. सीईटी बीएड परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज स्थित परीक्षा केंद्र पर कुल 375, सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर 275, जिला स्कल में 456, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में 308, बीआरबी हाई स्कूल माधोपुर में 278, उच्च माध्यमिक विद्यालय नौवागढ़ी में 457, एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय में 544, जमालपुर कॉलेज जमालपुर में 279, गैबी मध्य विद्यालय जमालपुर में 279, एसबीएन कॉलेज में 793 तथा जेआरएस कॉलेज जमालुपर में 435 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version