मुंगेर शहर के बेकापुर स्थित राजा साहब ठाकुड़बाड़ी प्रेम मंदिर में भक्ति की बयार बह रही है. बांके बिहारी श्याम को समर्पित सांस्कृतिक उत्सव झूलन अपने पूरे शबाब पर है. झूलनोत्सव के छठे दिन विधायक प्रणव कुमार, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राजेश जैन ने संयुक्त रूप श्रीकृष्ण का झूला झूला कर शुभारंभ किया. झूलनोत्सव शास्त्रीय गायक अभय के गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई. उन्होंने सावन में वरसो बरदरिया सहित अन्य भवन प्रस्तुत किया. पंडित परशुराम ने भगवान कृष्ण पर आधारित भक्ति गीत प्रस्तुत किया. गायक विनोद, हरिशंकर ने भी एक से बढ कर एक गीत प्रस्तुत किये. तबदला पर अनिल विश्वकर्मा ने साथ दिया. गायकों ने ऐसा रंग बिखेरा कि श्रोताओं के तालियों की गड़गड़ाहट से मंदिर परिसर गूंज उठा. झूलन के अवसर पर बड़ी बाजार स्थित प्रेम मंदिर अपनी अनूठी साज़ सज्जा से लोगों को मन मोह दिया. पंडितों द्वारा महाआरती किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. देर शाम तक प्रेम मंदिर परिसर में भक्ति की बयार बहती रही.
संबंधित खबर
और खबरें