झूलनोत्सव पर प्रेम मंदिर में बह रही भक्ति की बयार

गायकों ने ऐसा रंग बिखेरा कि श्रोताओं के तालियों की गड़गड़ाहट से मंदिर परिसर गूंज उठा.

By BIRENDRA KUMAR SING | August 1, 2025 7:50 PM
an image

मुंगेर शहर के बेकापुर स्थित राजा साहब ठाकुड़बाड़ी प्रेम मंदिर में भक्ति की बयार बह रही है. बांके बिहारी श्याम को समर्पित सांस्कृतिक उत्सव झूलन अपने पूरे शबाब पर है. झूलनोत्सव के छठे दिन विधायक प्रणव कुमार, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राजेश जैन ने संयुक्त रूप श्रीकृष्ण का झूला झूला कर शुभारंभ किया. झूलनोत्सव शास्त्रीय गायक अभय के गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई. उन्होंने सावन में वरसो बरदरिया सहित अन्य भवन प्रस्तुत किया. पंडित परशुराम ने भगवान कृष्ण पर आधारित भक्ति गीत प्रस्तुत किया. गायक विनोद, हरिशंकर ने भी एक से बढ कर एक गीत प्रस्तुत किये. तबदला पर अनिल विश्वकर्मा ने साथ दिया. गायकों ने ऐसा रंग बिखेरा कि श्रोताओं के तालियों की गड़गड़ाहट से मंदिर परिसर गूंज उठा. झूलन के अवसर पर बड़ी बाजार स्थित प्रेम मंदिर अपनी अनूठी साज़ सज्जा से लोगों को मन मोह दिया. पंडितों द्वारा महाआरती किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. देर शाम तक प्रेम मंदिर परिसर में भक्ति की बयार बहती रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version