टोटो चालकों का झगड़ा शांत कराने पहुंची महिला एसआइ के साथ दुव्यवहार

शहर के सोझी घाट चौक पर शुक्रवार को दो टोटो चालकों के बीच झगड़ा हो गया. जिसे शांत कराने के लिए कासिम बाजार थाना में तैनात प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक जेंसन टोना वहां पहुंची.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 11, 2025 8:45 PM
feature

मुंगेर. शहर के सोझी घाट चौक पर शुक्रवार को दो टोटो चालकों के बीच झगड़ा हो गया. जिसे शांत कराने के लिए कासिम बाजार थाना में तैनात प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक जेंसन टोना वहां पहुंची. जिसके साथ एक टोटो चालक ने दुर्व्यवहार करते हुए हाथ चला दिया. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टोटो चालक को पकड़ कर अपने साथ ले गयी. हालांकि बाद में टोटो चालक ने माफी मांग ली और मामला शांत हो गया. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर दो टोटो चालक सोझी चौक के समीप में झगड़ गये. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इसी बीच वहां कासिम बाजार थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुअनि जेंसन टोना पहुंच गयी. जब वह दोनों को अलग करने लगी तो एक टोटो चालक ने क्रोध में आकर उसे हाथ लगा दिया. जिसके बाद मामला बिगड़ गया. कोतवाली थाना पहुंची और टोटो चालक को पकड़ लिया. थाना में टोटो चालक ने माफी मांगी और जेल जाने से बच गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कासिम बाजार में पदस्थापित प्रशिक्षु पुअनि सोझी घाट के समीप दो व्यक्ति को आपस में लड़ते देखा तो एक सजग पुलिस पदाधिकारी का परिचय देते हुए रूक कर मामला को शांत कराने का प्रयास किया. तभी बगैर किसी बदनियत से क्रोध में एक व्यक्ति ने पुलिस पदाधिकारी को हाथ लगा दिया. लेकिन तभी उसने पुलिस पदाधिकारी से माफी मांग ली. जांच के क्रम में ये बात प्रकाश में आया कि वह व्यक्ति जिससे हाथ लग गया था वह नेत्र से दिव्यांग है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version