मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के मुंगेर जिले के तारापुर विधान सभा में शुक्रवार को मतदान होना है. इसकी तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि पांच नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है. जबकि अनुमंडल स्तर समेत थाना स्तर पर भी अलग-अलग क्यूआरटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर जिला पुलिस समेत सीआरपीएम और सीआइएसएफ की टुकड़ियों को भी लगाया गया है. एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर 13 स्थानों पर बॉर्डर सील की गयी है, जहां सुरक्षा बलों को लगाया है. इसके साथ ही एरिया डोमिनेशन को लेकर भी निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में तीन थाना नक्सल प्रभावित हैं.
संबंधित खबर
और खबरें