मुंगेर. उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन व प्रैक्टिकल परीक्षा के बकाये राशि की मांग को लेकर 20 मई से बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले हड़ताल पर बैठे संबद्ध कॉलेज के शिक्षक ने शुक्रवार को 11वें दिन अपना धरना समाप्त कर दिया. महासंघ के मुंगेर विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कई सत्र के बकाया मूल्यांकन राशि, प्रैक्टिकल की मूल्यांकन राशि तथा वीक्षण कार्य की राशि अबतक शिक्षकों को नहीं दी गयी है. जिसमें सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट-2, सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3, सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-1, सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 तथा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य की राशि बकाया है. इसे लेकर 20 मई से ही उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. इस बीच गुरूवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. देवराज सुमन, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार तथा वित्त पदाधिकारी डॉ. कुंदन लाल ने वार्ता की थी. उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक द्वारा आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों के बकाये दो सत्र का भुगतान कर दिया जायेगा. साथ ही शेष भुगतान भी जल्द करने का प्रयास किया जायेगा. पदाधिकारी के मौखिक आश्वासन को मानते हुए संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों द्वारा शुक्रवार को धरना प्रदर्शन को समाप्त करते हुए करते हुए शनिवार से मूल्यांकन का कार्य कर प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही कुलपति प्रो संजय कुमार तथा परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर बकाये राशि का भुगतान नहीं होता है तो धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया जायेगा. जिसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. मौके पर रामानुज सिंह, प्रो. रामचरित्र, भवानी शंकर सहाय, जय किशोर शाह, सुधांशु शेखर, सच्चिदानंद प्रसाद, रामविलास चौधरी, रामकुमार सिंह अरुण प्रसाद सिंह, रमाकांत सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें