फोन पर बहस के बाद आत्महत्या की धमकी
जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी धीरज कुमार राजमिस्त्री का काम करता था. वह अपने दोस्तों के साथ सेतु पर गया था, तभी मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया. फोन पर हुई नोकझोंक के बाद उसने अचानक आत्महत्या का फैसला कर लिया. धीरज ने अपने रिश्तेदार की बहन को फोन कर कहा कि वह आत्महत्या करने के लिए सेतु पर आया है और परिजनों को तुरंत बुलाने को कहा. परिवार ने पुलिस को सूचना दी और सेतु की ओर भागे.
पुलिस देखते ही नदी में कूद गया युवक
जब पुलिस और परिजन सेतु पर पहुंचे, तो धीरज ने गुस्से में कहा-“मैंने सिर्फ अपने परिवार को बुलाया था, पुलिस को क्यों लाए?” इसके बाद जैसे ही पुलिस वाहन से उतरी, धीरज ने गंगा में छलांग लगा दी. परिजन और पुलिस बस देखते रह गए, किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला.
गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिला आपदा प्रभारी कुमार अभिषेक की मदद से मोटरबोट और गोताखोरों की टीम को युवक की तलाश में लगाया. लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने बताया कि गोताखोर युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.
Also Read: पटना में नेता जी की बर्थडे पार्टी में चल रहा था बड़ा खेल, पुलिस ने मारी रेड तो हुआ खुलासा