अक्षय तृतीया पर बाजार में कारोबार को रफ्तार मिलने की उम्मीद

अक्षय तृतीया पर यूं तो घरेलू सामान खरीदने की परंपरा है. खास कर सोने-चांदी के आभूषण और वाहनों की खरीद बड़े पैमाने पर होती है.

By MD. TAZIM | April 27, 2025 7:14 PM
an image

मुंगेर. अक्षय तृतीया पर यूं तो घरेलू सामान खरीदने की परंपरा है. खास कर सोने-चांदी के आभूषण और वाहनों की खरीद बड़े पैमाने पर होती है. यही कारण है कि अक्षय तृतीया का व्यापारियों को इंतजार रहता है. इस बार भी अक्षय तृतीया पर बाजार में कारोबार को रफ्तार मिलने की उम्मीद है और 100 करोड़ से अधिक का धनवर्षा बाजार पर होगा. खास कर स्वर्ण आभूषण विक्रेता व ऑटोमोबाइल सेक्टर में तैयारी जोरों पर है और वहां एडवांस बुकिंक भी शुरू हो गयी है.

सर्राफा बाजार में अक्षय तृतीया की धूम

सोने की कीमतें भले ही एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास मंडरा रहा है. बावजूद आभूषण विक्रेताओं को उम्मीद है कि इस अक्षय तृतीया पर हल्के वजन के आभूषणों और अन्य वस्तुओं की कंज्यूमर डिमांड बढ़ेगी. अक्षय तृतीया को बहुमूल्य धातुओं को खरीदने के लिहाज से शुभ दिन माना जाता है. इस बार 29 अप्रैल की शाम से अक्षय तृतीय का मुहूर्त शुरू होगा, जो 30 अप्रैल की दोपहर तक रहेगा. यानी दो दिनों तक अक्षय तृतीया की धूम बाजार में रहेंगी. सर्राफा कारोबारियों को उम्मीद है कि अगले साल से अधिक का कारोबार होगा, क्योंकि अभी से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी. प्रतिष्ठित आभूषण विक्रेता कंपनी तनिष्क ने अपने उपभोक्ताओं के लिए अक्षय तृतीया पर कई तरह का उपहार व एक्सचेंज ऑफर लाया है. इसके अलावे भी लोगों को लुभाने के लिए सर्राफा कारोबारियों ने ऑफर और छूट भी रखी है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी आयेगी रफ्तार

अक्षय तृतीया पर ऑटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार भी रफ्तार पकड़ेगी, क्योंकि अक्षय तृतीया पर घर ले जाने के लिए जहां मुंगेर व जमालपुर के बाइक शोरूम में एडवांस बुकिंग चल रही है. वहीं चार चक्का वाहन शोरूम में भी लोगों ने एडवांस बुकिंग करा रखा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि 200 से अधिक विभिन्न कंपनी के मोटर साइकिल, स्कूटी, इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित बुलेट मोटर व कार की बिक्री होगी. इसके अलावे अक्षय तृतीया पर पीतल के सामानों की भी बिक्री खूब होगी. जिसको लेकर मुख्य बाजार में बर्तन दुकान पर पीतल के सामान सज चुके हैं. इसके अलावे मिट्टी का मटका व पीला सरसों खरीदना शुभ माना जाता है.

अक्षय तृतीय पर कब से कब तक करें खरीदारी

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:31 बजे से प्रारंभ होगा, जो 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 बजे समाप्त होगी. हिन्दू धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व होता है, इसलिए अक्षय तृतीया का पूजन 30 अप्रैल को होगा. पंडितों की माने तो 29 को सायं 5:31 बजे से तृतीया है. यह तिथि 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 बजे समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल बुधवार को मनाया जायेगा. यदि इस दिन सोना खरीदना संभव न हो, तो मिट्टी का मटका, पीतल की वस्तुएं या पीली सरसों खरीदें, यह शुभ माना जाता है. ऐसा करने से सुख और समृद्धि का आगमन होता है. इस दौरान पूजन के साथ गृह प्रवेश भी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version