बाबा की दरगाह पर रातभर होती रही दुआ फातिहा व चादरपोशी की रश्म

ईस्ट कॉलोनी स्थित बाबा जमाल शाह की दरगाह पर रविवार की रात्रि 378वें सालाना उर्स के मौके पर जश्न-ए- कव्वाली का आयोजन किया गया.

By AMIT JHA | June 23, 2025 10:21 PM
feature

जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी स्थित बाबा जमाल शाह की दरगाह पर रविवार की रात्रि 378वें सालाना उर्स के मौके पर जश्न-ए- कव्वाली का आयोजन किया गया. जिसमें गया और भागलपुर के कव्वालों ने अपनी प्रस्तुति दी. वहीं बाबा के दरगाह पर पहुंच कर दर्शन करने वाले और आशीर्वाद लेने वाले सभी धर्म संप्रदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे. जिसमें जमालपुर, मुंगेर के पुलिस पदाधिकारी और वरीय रेल अधिकारी भी शामिल थे.उर्स के मौके पर बाबा के दरगाह पर दुआ फातिहा और चादरपोशी की रश्म रात भर होती रही. हर कोई बाबा के दरगाह पर मत्था टेकने को आतुर थे. वहीं जश्न ए कव्वाली में मुनव्वर ताज का मुकाबला भागलपुर के महमूद ताज के साथ हुआ. बाबा के मजार की शान में रात भर सूफियाना संगीत की वर्षा होती रही. आलम यह था कि हल्की बारिश के बावजूद बाबा के सैकड़ों श्रद्धालु वहां जमे रहे. सूफियाना संगीत के महफिल में कव्वालों ने बेहतरीन गीत, गजल एवं नाद प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर गद्दीनशीन मो शाबीरउद्दीन नियाजी, मौलाना फैय्याज, मौलाना अमीर अशर्फी, हाफिज कमर, कादिर, इस्लाम, ऐनुल, इरफान और रजी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version