मतगणना केंद्र पर तैनात किये गये दो मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस

सदर अस्पताल में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 6:50 PM
feature

सदर अस्पताल में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश, प्रतिनिधि, मुंगेर. लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य मंगलवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज में हो रहा है. वहीं भीषण गर्मी व उमस के बीच मतगणना केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई प्रकार की तैयारी की गयी है, ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की मेडिकल आपात के समय संबंधित को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा सके. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो एंबुलेंस के साथ दो मेडिकल टीम को लगाया गया है. जिसमें एक टीम में चिकित्सक के रूप में डॉ फैजुद्दीन हैं, जबकि दूसरी मेडिकल टीम में डॉ रौशन कुमार को लगाया गया है. इसके अतिरिक्त मतगणना केंद्र पर हीटवेव, लू, दस्त व डायरिया की दवाएं विशेष रूप से उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही दर्द की दवा, ओरआरएस आदि की व्यवस्था भी पूर्ण मात्रा में की गयी है. इसके अतिरिक्त एक एंबुलेंस को जिला स्थायी नियंत्रण कक्ष में लगाया गया है. साथ ही सदर अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर दोनों मेडिकल टीम सुबह 7 बजे से मतगणना समाप्ति तक बनी रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version