रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया.

By RANA GAURI SHAN | March 30, 2025 7:54 PM
an image

जमालपुर. सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया. जिसका उद्घाटन विशिष्ट अतिथि डॉ कमल किशोर सिंह, डॉ वीरेंद्र मंडल, पुरानीगंज की प्रधानाचार्य कीर्ति, रश्मि विभाग, प्रमुख सतीश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथि परिचय प्रधानाचार्य शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर खूब वाह-वाही लूटी. गणेश वंदना के गीत प्रस्तुति कक्षा 10 की छात्रा भानुप्रिया ने की. कक्षा अरुण उदय के छात्र-छात्राओं ने आलू बोला मुझको खालो पर लाल वध नृत्य कर अभिभावकों को मंत्र मुक्त कर दिया. कक्षा चार की ओजस्वी, अन्या, श्रुति, एलिजा, क्रिस्टल, नैना, रिया ने कजरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी. कक्षा प्रभात के छोटे-छोटे बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता के लिए एक लघु नाटिका का मंचन किया. कक्षा नवम की शालिनी आराध्या, सेजल, रानी, शिखा, संजना, पूजा और श्रुति ने संस्कृत कव्वाली की प्रस्तुति की. कक्षा एक और दो के समृद्धि, भाविका, अभिराज, प्रियांशु ने सीता स्वयंवर, पुष्प वाटिका, सीता हरण और रावण वध की प्रस्तुति कर सभी को आनंदित किया. कक्षा 7 के अंजलि समीक्षा, रानी, मोनिका, आंचल मोदी, रिया भारती, आयुषी, शालिनी, प्राची और अनुराग ने योग नृत्य प्रस्तुति की. कक्षा एक की छात्र-छात्राओं ने बाल श्रम जागरूकता नाटक का मंचन किया. नवम कक्षा के आदित्य भट्ट ने लग्न तुझ पर लगा बैठे गीत की प्रस्तुति दी. अभिभावकों ने भी जुग जुग जिया ललनवा भाव नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया. कक्षा तीन और चार तथा पांच के छात्र-छात्राओं ने डी किंग जस्टिस नामक नाटक का मंचन किया. कक्षा 5 की छात्राओं द्वारा वृद्ध आश्रम का नृत्य द्वारा प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम के अंत में कक्षा 8 की छात्र मोहित ने अहिल्याबाई की जीवनी पर मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. मंच संचालन कक्ष 9 की छात्रा अदिति और शालिनी तथा आराध्या रंजन ने किया. मौके पर डॉ. बच्चन सिंह, निर्मल कुमार, चंद्रशेखर खेतान, वीरेंद्र मंडल, रत्न घोष, सुधीर कुमार सिंह, राकेश नारायण अम्बष्ठ आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version