हवेली खड़गपुर/तारापुर. ईद, चैती दुर्गा एवं रामनवमी त्योहार को प्रशासन पूरी तरह चौकस है. त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को खड़गपुर एवं तारापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखने एवं रामनवमी पर डीजे नहीं बजाने की अपील की गयी.
हवेली खड़गपुर
तारापुर
: चैती दुर्गा पूजा, ईद और रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर तारापुर थाना परिसर में समाजसेवी, राजनीतिक एवं अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने की. बैठक में बताया गया कि ईद का त्योहार 31 मार्च को मनाया जायेगा. त्योहार के दौरान नगर क्षेत्र की सफाई नगर पंचायत करेगी. कम पानी वाले क्षेत्रों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही बिजली, पानी एवं ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि गाजीपुर में सुबह 8 बजे तथा पुरानी बाजार मस्जिद में 8:30 बजे रोजेदार नमाज अता करेंगे. इस दौरान दंडाधिकारी के नेतृव में पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे और पुलिस लगातार गश्त करेगी. वहीं चैती दुर्गा पूजा में धौनी, रणगांव, लौना एवं नवटोलिया में प्रतिमा स्थापित होती है. लौना और धौनी में मेला लगता है. वहीं रामनवमी में जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है. आयोजक गौतम कुशवाहा ने बताया कि जुलूस अपराह्न 3 बजे निकलेगी. जिसमें एक हजार से अधिक लोग शामिल होंगे. आयोजक को निर्देश दिया गया कि डीजे नहीं बजायेंगे और सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की सूची बतौर आधार कार्ड के साथ थाना में जमा करेंगे. मौके पर एसडीपीओ सिंधुशेखर सिंह, मुख्य पार्षद नीलम देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ संतोष कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी कोमल कुमारी, पूर्व प्रमुख संजय कुमार सिंह, मंटु यादव, हरेकृष्ण वर्मा, कुमार प्रणय, धर्मवीर कुमार, अफजल होदा, जयकृष्ण सिंह, कलामुद्दीन, निरंजन झा, जीतेन्द्र कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.इफ्तार पार्टी में आपसी भाइचारे का दिया परिचय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है