बारिश होते ही एक बार फिर धंसने लगी शहर की सड़कें, आवागमन हो रहा बाधित

वासुदेवपुर में धंसी सड़क, आवागमन हुआ बाधित

By BIRENDRA KUMAR SING | July 16, 2025 6:06 PM
an image

– सिवरेज व पेयजलापूर्ति के लिए खोदी गयी सड़कों की भराई में बरती गयी है अनियमितता

बारिश होते ही एक बार फिर मुंगेर शहर की सड़कें धंसने लगी है. चंडिका स्थान- वासुदेवपुर मुख्य मार्ग में दुर्गा स्थान के समीप सड़क पुरी तरह से धंस गयी है. इससे पूर्व एक माह पहले पहली मानसून की बारिश में शाहजुबेर रोड मेंं सड़क धंस गयी थी. पथ निर्माण विभाग की सड़क होने और निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लेकिन वासुदेवपुर की यह सड़क नगर निगम के अधीन है और निगम ने चुप्पी साध रखी है. जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वासुदेवपुर में धंसी सड़क, आवागमन हुआ बाधित

मंगलवार की रात जमकर बारिश हुई. बुधवार की सुबह में जब लोगों की नींद खुली तो देखा वासुदेवपुर दुर्गा स्थान के समीप सड़क बुरी तरह से धंसी हुई है. बताया जाता है कि रात में जो बारिश हुई, वह खोखली सड़क के नीचे से चला गया और नीचे से मिट्टी बह जाने के कारण सड़क धंस गयी. स्थानीय लोगों ने राहगीरों का ध्यान इस धंसी सड़क पर दिलाने के लिए वहां पर लकड़ी में लाल कपड़ा लगा कर लगा दिया. ताकि राहगीर दुर्घटना का शिकार नहीं हो. सड़क धंसने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से इस मार्ग में ठप हो गया है. मोटर साइकिल, ऑटो व टोटो किसी तरह से पार हो रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सिवरेज, पेयजलापूर्ति योजना से जुड़े एजेंसी व नगर निगम प्रशासन को की है. बुधवार के अपराह्न 4 बजे तक धंसी सड़क को दुरुस्त करने की कवायद शुरू नहीं हो पायी थी.

सड़क धंसने का सिलसिला जारी, गड्ढों से नहीं मिल रही मुक्ति

मुंगेर शहर की सड़कों के धंसने और गड्ढों से मुक्ति नहीं मिल रही है. जानकारों की माने तो शहरी पेयजलापूर्ति और सिवरेज योजना को लेकर सड़कों की बेतरतीब खुदाई और भरने के दौरान बरती गयी अनियमितता के कारण सड़कों के धंसने का सिलसिला जारी है. क्योंकि जिस एजेंसी को इन दोनों योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई करना था उसने पेटी कांट्रेक्टर के माध्यम से खुदाई का कार्य कराया. जिसे इसकी जानकारी तक नहीं थी. इतना ही नहीं खोदे गये गड्ढों को भरने में भी पूरी तरह से अनियमितता बरती गयी थी. पथ निर्माण विभाग के एक इंजीनियर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि बारिश के दिनों में एक-दो साल और सड़कों के धंसने का सिलसिला जारी रहेंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version