धरहरा प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम पहल की जा रही है. प्रखंड के 40 आंगनबाड़ी केंद्रों पर नई आशा का चयन किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. आशा की बहाली को लेकर स्थानीय महिलाएं काफी उत्साहित हैं. उन्हें अब अपने ही पोषक क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ने और समाज सेवा का मौका मिलेगा. चयन के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक (दसवीं ) पास तय की गयी है. जबकि अधिक शिक्षित महिलाओं को वरीयता दी जायेगी.
इन पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्र पर होगी आशा की बहाली
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि चयनित पंचायतों और उनके आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है. हेमजापुर पंचायत के आंगनबाडी़ केंद्र संख्या 11, 108, 149, 150, 151 व ईटवा पंचायत के आंगनबाडी़ केंद्र संख्या 115, 156, 158 पर आशा की बहाली होनी है. जबकि बाहाचौकी पंचायत के आंगनबाडी़ केंद्र संख्या 2, 3, 4, 106, औड़ाबगीचा बगीचा पंचायत के आंगनबाडी़ केंद्र संख्या 146, 168, 169, माताडीह पंचायत के आंगनबाडी़ केंद्र संख्या 40, 44, 120, महगामा पंचायत के आंगनबाडी़ केंद्र संख्या 162, 163 बहाली होगी. साथ ही सारोबाग पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28, 153, 155, अमारी पंचायत के आंगनबाडी़ केंद्र संख्या 50, 124, 126, 159, 160, आजीमगंज पंचायत के आंगनबाडी़ केंद्र संख्या 81, 139, 140, 142, 144, बंगलवा पंचायत के आंगनबाडी़ केंद्र संख्या : 136, 137, 164, 165 एवं धरहरा महरना पंचायत के आंगनबाडी़ केन्द्र संख्या 129, 130 आशा का चयन किया जायेगा.
आमसभा से होगा चयन
प्रत्येक पंचायत में मुखिया की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन कर तिथि तय की जायेगी और उसी तिथि को आशा का चयन सीएचसी धरहरा के आशा मैनेजर की निगरानी में संपन्न कराया जायेगा. चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की राजनीतिक, जातिगत या पारिवारिक हस्तक्षेप को कड़ाई से रोका जायेंगा, ताकि चयन प्रक्रिया पुरी पारर्दशिता के साथ किया जा सके. अगर किसी आमसभा में चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गयी तो उसे अस्वीकृत कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है