मुंगेर. खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में 64 वां सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल जिला स्तरीय अंडर- 15 बालक तथा अंडर- 17 बालिका वर्ग का शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरदह और बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय नौवागढ़ी की टीम 2-2 गोल से विजयी रही. पोलो मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता को जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर ने फीता काट कर शुभारंभ किया. अंडर- 17 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरदह और सीताकुंड उच्च विद्यालय, मुंगेर के बीच खेला गया. जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरदह की टीम 2-0 से फाइनल में विजयी रही. वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मैच उच्च विद्यालय नौवागढ़ी तथा आदर्श कन्या विद्यालय संदलपुर मुंगेर के बीच खेला गया. जिसमें आदर्श कन्या उच्च विद्यालय संदलपुर की बालिका टीम ने 2-0 से मैच जीत लिया. जिला खेल पदाधिकारी ने विजयी टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा की खेल भावना से आप सब एकजुट होकर खेलें और जिला का मान राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर बढ़ाएं. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए चलाये जा रहे मैडल लाओ नौकरी पाओ योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया.
संबंधित खबर
और खबरें