राणा गौरी शंकर/ Bihar News: मुंगेर और भागलपुर जिले में गंगा पथ परियोजना को नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गयी है. पहला गंगा पथ मुंगेर के सफियाबाद से शुरू होगा, जो बरियारपुर, घोरघट होते हुए सुलतानगंज तक बनेगा. इसकी कुल लंबाई 42 किलोमीटर की होगी. कैबिनट की बैठक को लेकर पथ निर्माण विभाग बिहार पटना के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि मुंगेर सफियाबाद-बरियारपुर-घोरघट सुलतानगंज (कुल लंबाई 42 किमी) गंगा पथ परियोजना को हाईब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) पर क्रियान्वित कराये जाने के लिए वर्तमान कुल राशि 05 हजार 129 करोड़ 80 लाख रुपये के अनुमानित व्यय पर हाईब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) के तहत क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गयी है. प्रस्तावित गंगा पथ परियोजना मुंगेर एवं भागलपुर शहरी क्षेत्र में गंगा के किनारे वैकल्पिक बाईपास, शहरी क्षेत्र में वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसको देखते हुए गंगा किनारे वैकल्पिक गंगा पथ के निर्माण से आमजन को निर्वाध एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी.
संबंधित खबर
और खबरें