Bihar News: मां की देखभाल के मुद्दे पर हुआ झगड़ा, बड़े ने छोटे भाई को मार दी गोली

Bihar News: सोमवार की सुबह इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

By Ashish Jha | November 20, 2024 7:58 AM
an image

Bihar News: मुंगेर. मां की देखभाल को लेकर मुंगेर जिले में दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान बात इतनी बढ़ गयी कि बड़ा भाई छोटे भाई के खून का प्यासा हो गया. आखिरकार उसने छोटे भाई को गोली मारकर मार डाला. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. आरोपित भाई की गिरफ्तारी की अब तक सूचना नहीं है.

इलाज के दौरान हुई मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तौकीर में रविवार की देर रात सहोदर भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी. गोली से घायल 35 वर्षीय युवक को इलाज के लिए रात में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन मेंजुटी है. बताया जाता है कि मां की देखभाल को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version