हवेली खड़गपुर : प्रखंड क्षेत्र के अग्रहण गांव में सोमवार को एक जानवर बचाने के क्रम में एक बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार एक व्यक्ति गिर कर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार लखीसराय निवासी जितेंद्र कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम से अग्रहण गांव जा रहे थे. तभी अचानक सड़क पर दौड़ पड़े कुत्ते को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गौरव बने छात्र जदयू के नगर अध्यक्ष हवेली खड़गपुर : छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार ने खड़गपुर नगर क्षेत्र के कादरगंज निवासी गौरव कुमार झा को छात्र जदयू का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है. नवमनोनीत नगर अध्यक्ष नगर परिषद के पूर्व उपमुख्य पार्षद सह जदयू नेता विनय कुमार झा के पुत्र हैं. मौके पर गौरव ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से पार्टी हित में काम कर रहे हैं. उन्हें जिलाध्यक्ष द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे. उनके मनोनयन पर जदयू के जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु, जिला सचिव संजय झा, इनाम हसन, विनय झा, खुर्शीद आलम, अनवर सहित अन्य ने बधाई दी है. मिशन साहसी कार्यक्रम ने छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा करने का विश्वास जगाया हवेली खड़गपुर : एबीवीपी के मिशन साहसी कार्यक्रम में सोमवार को नगर के पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय परिसर में दो सत्र में छात्राओं को प्रशिक्षण ब्लैक बेल्ट राजू शर्मा ने आत्मरक्षा के टिप्स दिये. मिशन साहसी जैसे अभियान से अबतक 100 से अधिक छात्राएं जुड़ चुकी है और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. मौके पर जिला संयोजक अंकित जयसवाल, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम केसरी, सह मंत्री सुभाष कुमार, नगर सोशल मीडिया प्रभारी सोनू केसरी, शिक्षक पद्माकर परासर, प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम कुमार निराला, पूर्व नगर मंत्री विक्की राय, जिला एसएफएस प्रमुख नितेश मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें