मुंगेर . जमालपुर लक्ष्मणपुर में बुधवार की शाम मोटर साइकिल दुर्घटना में पीछे बैठी महिला की मौत हो गयी. जो अपने पति के साथ मोटर साइकिल के पीछे बैठ कर लक्ष्मणपुर से जमालपुर आ रही थी. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर परिजनों के चीख-पुकार से गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार जमालपुर लक्ष्मणपुर निवासी लक्ष्मण कुमार पासवान अपनी 35 वर्षीरू पत्नी मालती कुमारी को पीछे बैठाकर जमालपुर आ रहे थे. इसी दौरान लक्ष्मणपुर के के समीप मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. महिला सड़क पर सिर के बल गिरी व गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल जमालपुर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के इमरेंजी वार्ड में लेकर जाने के दौरान चिकित्सक ने महिला के मौत की पुष्टि की. चिकित्सकों की माने तो रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी थी. चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित करने के बाद परिजनों का रोना-बिलखना शुरू हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें