रात 11 बजे के बाद सुबह 4 बजे तक शहर में ब्लैक आउट

सफियाबाद पावर स्टेशन से कर्णचौड़ा और लालदरवाजा विद्युत सब ग्रिड आने वाली 33 हजार केवीए लाइन में फॉल्ट से हुई समस्या

By BIRENDRA KUMAR SING | June 12, 2025 12:15 AM
an image

मुंगेर. सफियाबाद पावर स्टेशन से कर्णचौड़ा और लालदरवाजा विद्युत सब ग्रिड आने वाली 33 हजार केवीए लाइन में फॉल्ट आ गया. इसके कारण मंगलवार की रात 11 बजे के बाद से तड़के सुबह तक शहर में ब्लैक आउट रहा. इस भीषण गर्मी में शहरवासी रात भर उबलते रहे और उनको रात जगकर गुजारनी पड़ी. क्योंकि पावर कट ने उनकी रातों की नींद छीन ली थी. हद तो तब हुई जब तड़के सुबह भी पावर कट और लो वोल्टेज की समस्या बरकरार रही.

रात भर रहा ब्लैक आउट

बताया जाता है कि मंगलवार की रात 10 बजे के बाद पावर कट की समस्या शुरू हुई और रात 11 बजे कर्णचौड़ा और लालदरवाजा विद्युत सबग्रिड से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. इसके कारण शहर में मध्य व उत्तरी क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया. पहले तो लोगों ने घंटा दो घंटा बिजली आने का इंतजार किया, लेकिन उसके बाद लोगों का बिजली आने की आशा निराशा में बदल गयी. जिनके घरों में इन्वर्टर की व्यवस्था थी, वे घरों में घंटा-दो घंटा पंखे की हवा खाते रहे, लेकिन जिन घरों में इन्वर्टर की व्यवस्था नहीं थी. उनकी रातों की नींद छिन गयी थी. लोग छतों पर किसी तरह खुले आसमान के नीचे नींद आने का इंतजार करते रहे. लेकिन गर्मी इस कदर थी कि लोगों को नींद नहीं आ रही थी. शहर के अधिकांश घरों के लोगों को रतजगा करना पड़ा. मध्य रात्री में भी लोग अपने-अपने मुहल्लों में सड़कों पर घूमते रहे. कुल मिलाकर कहा जाय तो बिजली नहीं रहने के कारण इस भीषण गर्मी में शहरवासी उबलते रहे.

पावर कट व लो वोल्टेज ने बढ़ायी समस्या

बताया जाता है कि मंगलवार की रात 11 बजे बिजली आपूर्ति ठप हुई, जो बुधवार की सुबह 4:10 पर आयी. हालांकि पांच मिनट में ही बिजली कट पुन: कट गयी. उसके बाद 4:40 के बाद बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हुई. हालांकि इसके बाद भी पावर कट की समस्या जहां बरकरा रही, वहीं लो वोल्टेज ने इसे और बढ़ा दिया. लालदरवाजा फीडर से जुड़े उपभोक्ता अमित कुमार ने बताया कि रात में कटी बिजली तड़के सुबह तो आ गयी, लेकिन बिजली कटने और आने का सिलसिला चलता रहा. इसके कारण आम शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एसी, पंखा, कूलर बंद रहने के कारण सबसे अधिक परेशानी बच्चों व वृद्धों को उठानी पड़ी.

33 हजार केवीए लाइन में आये फॉल्ट से हुई समस्या

बताया गया कि सफियासराय से 33 हजार केवीए की दो लाइन कर्णचौड़ा और लालदरवजा विद्युत सब ग्रिड आयी है. इसमें सफिसराय थाना क्षेत्र के गौरीपुर में फॉल्ट आ गया. फॉल्ट के कारण शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. विभाग की मानें तो मंगलवार की रात 10-11 बजे समस्या उत्पन्न हुई और बुधवार की अहले सुबह फॉल्ट को ढूंढ़कर उसे दुरुस्त करते हुए बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया गया. इसके बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली.

कहते हैं अधिकारी

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि मंगलवार की रात सफियासराय थाना क्षेत्र के गौरीपुर में 33 केवीए लाइन में फॉल्ट के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी. ढ़ाई-तीन घंटे में ही फॉल्ट को ठीक कर शहर में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version