सड़क निर्माण को ले मुआवजा ले चुके रैयतों के घरों पर चला बुलडोजर

मिर्जाचौकी-मु्ंगेर फोरलेन सड़क निर्माण के लिए रामनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीचक में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ले चुके रैयतों के घरों पर सोमवार को बुलडोजर चलाया गया.

By AMIT JHA | June 2, 2025 8:02 PM
feature

5474 करोड़ की लागत से बन रही मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क

भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया गया कि मिर्जाचौकी-मुंगेर फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में गति लाने के उद्देश्य से सोमवार को मिल्कीचक में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ले चुके रैयतों के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. उन्होंने बताया कि 19 रैयत अधिग्रहित जमीन का मुआवजा ले चुके हैं. इनमें से चार घरों को सोमवार को पूर्णरूप से ध्वस्त कर दिया गया, जबकि 11 घरों को आंशिक रूप से हटाया गया. शेष घरों को मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. हालांकि अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस व पदाधिकारियों को रैयतों के आंशिक विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान रैयतों का कहना था कि मात्र एक दिन पहले नोटिस दिया गया और दूसरे दिन घर तोड़ने अधिकारी पहुंच गये. इतना ही नहीं इस दौरान कई रैयतों ने निर्धारित दर से कम मुआवजा भुगतान मिलने की बात कही. हालांकि आंशिक विरोध के बावजूद पुलिस बल की मौजूदगी में रैयतों के घरों को तोड़ा गया. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मुआवजा ले चुके मिल्कीचक के रैयतों का अतिक्रमण सोमवार को समाप्त कराया गया. वहीं जल्द ही महमदा में भी मुआवजा ले चुके रैयतों का अतिक्रमण समाप्त कर फोरलेन का कार्य तेजी से बढ़ाया जायेगा. विदित हो कि 5474 करोड़ की लागत से बन रहे मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क निर्माण का अबतक 60 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो सका है. परियोजना का काम दो साल में पूरा होना था, लेकिन अब तीन वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version