एससी-एसटी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर

प्रखंड के ट्रायसेम भवन में शुक्रवार को अनुसूचित जाति-जनजाति के विकास को लेकर विकास मित्रों की बैठक बीडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में हुई.

By ANAND KUMAR | March 28, 2025 8:24 PM
an image

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के ट्रायसेम भवन में शुक्रवार को अनुसूचित जाति-जनजाति के विकास को लेकर विकास मित्रों की बैठक बीडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्ययोजना पर चर्चा की गयी और प्रखंड के सभी पंचायतों में आगामी 14 अप्रैल से विकास शिविर लगाने की बात कही गयी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में जहां अनुसूचित जाति-जनजाति टोला है. जहां आधारभूत संरचना के विकास सहित उन जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता है. योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विशेष विकास शिविर लगाया जायेगा. शिविर में सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता होगी और लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया जाना है. इसके पूर्व इन टोलों में योजनाओं से आच्छादन हेतु सभी संबंधित विभाग के कर्मी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार निष्पादन करने में लगे हैं. छूटे हुए लाभुकों से शिविर में आवेदन प्राप्त किया जाएगा और यथासंभव उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. इसके साथ ही शिविर में आच्छादन संबंधी प्रमाण पत्र भी लाभुकों को दिया जायेगा. मौके पर बीपीआरओ मनोज कुमार सहित टोला सेवक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version