मुख्य डाकघर जमालपुर में गार्ड की हत्या के ढाई वर्ष बाद भी नहीं लगा सीसीटीवी कैमरा

संदेह व्यक्त किया गया कि लाकर तोड़ने का विरोध करने पर बदमाशों ने नाइट गार्ड की गला रेट कर हत्या कर दी गयी थी.

By RANA GAURI SHAN | July 25, 2025 8:22 PM
an image

जमालपुरएक तरफ प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार सतर्कता बरतने का आदेश दे रहा है और वैज्ञानिक तथा तकनीकी अनुसंधान पर जोर दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ एक गार्ड की हत्या की घटना के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक जमालपुर के मुख्य डाकघर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया है. जिसके कारण ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के इस अत्यंत महत्वपूर्ण चौक पर सुरक्षा में सेंध की संभावना बनी रहती है.

24 अक्टूबर 2022 को नाइट गार्ड श्याम देव की हुई थी गला रेत कर हत्या

पुलिस ने भी कई बार सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की

नाइट गार्ड की हत्या के बाद पुलिस को इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था. तत्कालीन थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने पोस्ट ऑफिस प्रबंधन के साथ पुलिस अधीक्षक को भी जमालपुर के पोस्ट ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर पत्राचार किया था है. हालांकि हत्या की इस बुद्धि को सुलझाने में पुलिस सफल रही थी, परंतु इस घटना के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक जमालपुर के इस मुख्य डाकघर में सीसीटीवी नहीं लगाया जा सका है. ईस्ट कॉलोनी के वर्तमान थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने भी बताया की गस्ती के दौरान पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर को कार्यालय परिसर सहित आसपास की सुरक्षा के ख्याल से सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया है. जबकि कार्यकारी पोस्ट मास्टर विजय कुमार ने बताया कि अबतक पोस्ट ऑफिस कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version