पुलिस बलों की तैनाती के बाद किला परिसर में महिला के गले से छीनी चेन
किला परिसर में गुरुवार महिला के गले से चेन स्नेचिंग के प्रयास के मामले सामने आने पर जिस उच्चकों पर नजर रखने के लिए किला के दोनों द्वार पर पुलिस बलों को तैनात किया था
By BIRENDRA KUMAR SING | July 19, 2025 11:45 PM
मुंगेर
. किला परिसर में गुरुवार महिला के गले से चेन स्नेचिंग के प्रयास के मामले सामने आने पर जिस उच्चकों पर नजर रखने के लिए किला के दोनों द्वार पर पुलिस बलों को तैनात किया था. इसके बावजूद शनिवार को उसी अतिसुरक्षित किला क्षेत्र से उच्चकों ने महिला के गले से चेन स्नेचिंग कर कोतवाली पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. इस घटना के बाद किला क्षेत्र की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. बाइक सवार दो उचक्के महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग कर फरार : किला परिसर में पुलिस पेट्रोलिंग और किला के पूर्वी व दक्षिणी द्वार पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती के बावजूद शनिवार की शाम लगभग 6 बजे समाहरणालय के समीप शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू पार्क और सूचना भवन के बीच मोटर साइकिल सवार दो उच्चक एक महिला के गले से सोने की चेन स्नेचिंग कर फरार हो गये. महिला बेलन बाजार की रहने वाली बतायी जा रही है. जो बबुआ घाट पर गंगा में डूबते हुए सूर्य का नजारा और गंगा के बढते जलस्तर को देखने आई थी. उच्चकों ने महिला के गले से चेन स्नेचिंग कर कोतवाली थाना पुलिस को खुली चुनौती दे डाला है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
बोले थानाध्यक्ष
किला के दोनों द्वार पर पुलिस मुश्तैद, बावजूद भाग निकले उच्चके
मुंगेर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .