कलश स्थापन के साथ आरंभ हुआ चैत्र नवरात्र, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर रविवार को कलश स्थापन के साथ चैत्र नवरात्र का त्योहार श्रद्धा-भक्ति के साथ आरंभ हो गया.

By RANA GAURI SHAN | March 30, 2025 7:20 PM
an image

नवरात्रि : पहले दिन माता शैलपुत्री का किया गया ध्यान, श्रद्धालुओं ने विभिन्न दुर्गा मंदिरों में टेका माथा

चैती नवरात्र के पहले दिन निकाली गयी शोभायात्रा

असरगंज. श्री सरस्वती सेवा समिति ने सरस्वती स्थान चैती दुर्गा मंदिर से रविवार को चैती नवरात्र के पहले दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली. शोभा यात्रा असरगंज थाना मोड़, घान गोला, रहमतपुर, लदौआ मोड़, विक्रमपुर, कलाली मोड़, असरगंज बाजार, राज बनैली दुर्गास्थान, असरगंज बस स्टैंड होते हुए सरस्वती स्थान पहुंची. शोभा यात्रा में जय मां दुर्गा, जय श्रीराम, राधे-राधे के जयकारे ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया. साथ ही श्रद्धालु भगवा झंडा लिए चल रहे थे. जिसका मनोरम दृष्य सभी को अभिभूत कर रहा था. शोभा यात्रा में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत की गयी. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. वृंदावन के कलाकारों द्वारा जगह-जगह राधा-कृष्ण बरसाने की होली गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया. शोभायात्रा में समिति अध्यक्ष मुन्ना साह, फंटुस साह, चंदन पूर्वे, मनोहर साह, पंकज दास, अनिल वैद्य, संजय नायक, मंटू भगत सहित सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थे.

श्रद्धालुओं ने की मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा

हवेली खड़गपुर. रविवार को चैत्र नवरात्र श्रद्धा और भक्ति के साथ आरंभ हो गया है. प्रखंड के विभिन्न चैती दुर्गा मंदिर और घरों में लोग कलश स्थापित कर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की. इधर चैत्र नवरात्र को लेकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय बन गया है. चैत नवरात्र को लेकर रविवार को प्रखंड के मुढ़ेरी पंचायत के मुजफ्फरगंज में भव्य एवं दिव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. नौ दिनों तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के पूर्व भव्य और विशाल कलश शोभायात्रा मे सैकड़ों देवकन्या और पीत वस्त्रधारी धर्मानुरागी महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर गांव का भ्रमण किया. गाजे-बाजे, भक्ति भजन-कीर्तन के साथ निकाली गयी विशाल कलश यात्रा में बच्चे, बूढ़े, युवा, युवती और ग्रामीणों का उत्साह पूरे परवान पर दिखा. मौके पर रंजीत बिंद, संजीव कुमार, बेचन पासवान, मुन्ना मंडल, पंकज सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version