मुंगेर.
बैठक में शहर के एक चौक को विकास चौक के रूप में विकसित करने की योजना को सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की. शहर के किस चौक-चौराहा पर विकास चौक को विकसित किया जायेगा. इसे लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. अधिकारियों को एक चौक को ढूंढ़ने का निर्देश दिया गया है. जबकि शहर में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए 25 स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी.
यहां बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट
शहर में जिन स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाया जायेगा, उसमें शहर के सितारिया पेट्रोल पंप के समीप, बैद्यनाथ बालिका हाई स्कूल के सामने, बिंदवाड़ा मोड़, पांच नंबर गुमटी, पूरबसराय डीएभी के समीप, मिर्ची तालाब सहित अन्य स्थानों को चिन्हित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है