तारापुर. शकुनी चौधरी द इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें चार नए हाउस चंद्रगुप्त, अशोक, शेरशाह और आर्यभट्ट का गठन किया गया. समारोह में हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कप्तान, कल्चरल सेक्रेटरी एवं स्कूल मैगजीन इंचार्ज मिलाकर कुल 26 अलग-अलग पदाधिकारी कक्षा नवम एवं दशम के छात्रों को शामिल किया गया और हाउस इंचार्ज को शिक्षकों ने आइडी पहनाकर अभिवादन किया. मौके पर प्राचार्य संजय भट्टाचार्य ने बताया कि अलंकरण समारोह स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने का एक माध्यम है. इससे बच्चों को सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होने में सहायता मिलती है. निदेशक ई. रोहित चौधरी ने बताया कि अलंकरण समारोह में गठित चार हाउस के नाम चंद्रगुप्त, अशोक, शेरशाह और आर्यभट्ट रखने के पीछे उद्देश्य है कि बिहार राज्य की इन महान विभूतियों का अनुशरण स्कूल के बच्चे कर सके और अपने राज्य के गौरव को पहचानते हुए समय आने पर इन महान विभूतियों की तरह राज्य एवं देश का गौरव बढ़ाए. समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद दिया.
संबंधित खबर
और खबरें