मुंगेर
सिविल सर्जन द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि आईडीएसपी कार्यक्रम अंतर्गत संचारी रोगों केे प्रतिदिन प्रतिवेदन एस-फॉर्म रिर्पोट में सभी उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में किया जाता है. 15 जून से 16 जुलाई तक एस-फॉर्म रिर्पोट का अवलोकन, मूल्यांकन में पाया गया कि कुछ स्वास्थ संस्थानों से प्रतिदिन शत-प्रतिशत एस-फॉर्म रिर्पोट नहीं किया जा रहा है. वाट्सअप व फोन के माध्यम से सूचना देने के बार भी इन स्वास्थ्य संस्थानों से रिर्पोट नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण मुंगेर जिला का रैंक राज्य में पिछड़ रहा है, जो खेदजनक है. ऐसे में संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएच व एएनएम सहित संबंधित प्रखंड के ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर से स्पष्टीकरण पूछते हुये इसका प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
इन एचडब्लूसी के सीएच व एएनएम से स्पष्टीकरण
सिविल सर्जन द्वारा जिन 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ व एएनएम सहित ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उसमें धरहरा का एक, हवेली खड़गपुुर का 6, सदर प्रखंड का 2, तारापुर का एक तथा टेटियाबंबर का एक एचडब्लूसी शामिल है. इसमें धरहरा प्रखंड का एचडब्लूसी मोहनपुर, खड़गपुर का एचडब्लूसी धपरी, रमनकाबाद, मधुबन दरियापुर, खैरा, रतैा, तेघरा, सदर प्रखंड का एचडब्लूसी चुरंबा, शंकरपुर, तारापुर का एचडब्लूसी हरपुर तथा टेटियाबंबर प्रखंड का एचडब्लूसी खरूई शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है