स्वच्छता व कचरा निष्पादन का सर्वे कर दिल्ली लौटी स्वच्छता सर्वेक्षण टीम, अब रैंकिंग का इंतजार

कचरा निष्पादन सहित सभी तैयारियों का जायजा लिया

By BIRENDRA KUMAR SING | April 7, 2025 6:14 PM
feature

तीन दिनों तक घूम-घूम कर टीम ने किया सर्वेक्षण, हर वार्ड में पांच-पांच घरों में जाकर ली जानकारी

भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से 15 फरवरी से 31 मार्च 2025 के बीच देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य किया गया. मुंगेर पहुंची टीम ने मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में जहां घूम-घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं व्यवसायिक सहित ट्रांसपोर्ट क्षेत्र का मुआयना किया. टीम ने शहर के सभी 45 वार्ड के एक-एक वार्ड में औचक पांच घरों में जाकर उसका निरीक्षण किया. जबकि बैकलेन (घर के पीछे की गली) का जायजा लिया. साथ ही चुरंबा स्थित डंपिंग यार्ड पहुंच कर वहां कचरा निष्पादन को भी देखा.

आत्मनिर्भर वार्ड का भी किया निरीक्षण

टीम ने गंगा घाटों का भी लिया जायजा

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम शहर के बबुआ घाट, कष्टहरणी घाट, सोझी घाट का भी निरीक्षण किया. वहां की साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. टीम को बताया गया कि कष्टहरणी घाट के जीर्णोद्धार के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है.

मुंगेर नगर निगम को कितना मिलेगा अंक, बतायेगा रैंकिंग

इस बार किस पैमानों पर रैंकिंग होगी और किसके लिए कितना अंक मिलेगा यह जानना जरूरी है. क्योंकि इसी प्वाइंट के आधार पर ऑल इंडिया रैंकिंग जारी किया जायेगा. साफ-सफाई की स्थिति में 1500, कचरे का पृथक्करण, संग्रहण एवं परिवहन के लिए 1500, सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के लिए 1500 अंक निर्धारित है. जबकि स्वच्छता तक पहुंच के लिए1000, गंदे जल का प्रबंधन के लिए 1000, मशीन से नाले की सफाई के लिए 500, स्वच्छता के लिए जागरूक करना के लिए 1500 अंक, इको सिस्टम में सुधार के लिए काम करना 1000 अंक, स्वच्छता कर्मचारियों का समग्र कल्याण पर 500 अंक एवं नागरिक शिकायतों का निराकरण के लिए 500 अंक निर्धारित है.

कहते हैं अधिकारी

नगर निगम के लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए थ्रीपल आर ( रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल ) थीम पर है. निगम की ओर से इसे लेकर फूल फ्रूप तैयारी की गयी थी. दिल्ली से पहुंची 9 सदस्यीय टीम सर्वे कर लौट गयी है. हमें विश्वास है कि मुंगेर की रैकिंग इस बार बेहतर रहेंगी.

बॉक्स

शौचालय व एसटीपी का निरीक्षण करने दिल्ली से शीघ्र आयेगी टीम

———————————————-

———————————————

———————————–

स्टेट रैंकिंग – 17

स्रोत पृथक्करण- 11 प्रतिशत अंक

कुड़ेदान का निवारण -00

बाजार क्षेत्र में सफाई – 82 प्रतिशत अंक

शौचालय की सफाई – 75 प्रतिशत अंक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version