जमालपुर. बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को सेपक टकरा विश्व कप के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अजीबो-गरीब हरकत का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके विरोध में राजद नगर इकाई एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने जमालपुर जुबली वेल चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. नेतृत्व नगर अध्यक्ष बमबम यादव एवं राज्य परिषद सदस्य गोरेलाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया. बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह प्रमंडल प्रभारी राजेश रमण ने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा. संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति द्वारा अगर राष्ट्रगान का जानबूझकर अपमान किया जाए तो यह पूरी तरह से अनुचित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानबूझकर राष्ट्रगान का अपमान किया है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इस कृत्य के लिए मुख्यमंत्री को बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए. नगर अध्यक्ष बमबम यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वे अस्वस्थ हैं तो पद से इस्तीफा दे दें. मौके पर नागेश्वर प्रसाद यादव, राम मंडल, रोहित, सुभाष वर्मा, चंदन तांती, आलोक कुमार, लालू प्रसाद यादव, संजय रावत, बरकत कुरैशी, मंतोष कुमार, विमल कुमार, राकेश चौधरी, शाहिद कुरेशी, अमीन कुरैशी, अनवर कुरैशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें

