बाढ़ की तैयारी को लेकर सीओ ने जनप्रतिनिधियों से की चर्चा

बरियारपुर में संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. सोमवार को प्रखंड के आंबेडकर भवन में सीओ रवीना गुप्ता ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

By AMIT JHA | June 23, 2025 7:23 PM
feature

बरियारपुर . बरियारपुर में संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. सोमवार को प्रखंड के आंबेडकर भवन में सीओ रवीना गुप्ता ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और बाढ़ को लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर पर गठित होने वाली अनुश्रवण समिति की जानकारी दी. सीओ ने कहा कि विगत वर्ष आयी बाढ़ के उपरांत पूरे अंचल क्षेत्र के 21 हजार पीड़ितों के बैंक खाते में बाढ़ राहत की राशि उपलब्ध करायी गयी थी. बावजूद त्रुटि के कारण कुछ लोगों को राशि नहीं मिल पायी. लेकिन पूर्व में जो गलतियां हुई उसे दूर करने में जनप्रतिनिधि सहयोग करें. उन्होंने कहा कि कुछ प्रतिनिधि आपदा को अवसर बनाने में लग जाते हैं और इसका लाभ उठाने का काम करते हैं. इसमें सुधार की जरूरत है. बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दिये जाने की शिकायत की. जिस पर उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो अंचल कार्यालय आकर ले सकते हैं. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा, नाजीर संजय कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश मंडल, मुखिया अशोक मंडल, कर्मा देवी, चंद्रशेखर रजक के साथ अखिलेश कुमार, ललित नारायण रजक सहित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version