स्वास्थ्य विभाग की आयुक्त ने की समीक्षा, सेवाओं में सुधार का दिया निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की आयुक्त ने की समीक्षा, सेवाओं में सुधार का दिया निर्देश

By BIRENDRA KUMAR SING | July 23, 2025 10:59 PM
an image

मुंगेर. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कमार सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने का निर्देश दिया. मौके पर आरडीडी स्वास्थ सहित सभी सिविल सर्जन, डीपीएम मुख्य रूप से मौजूूद थे. जननी बाल सुरक्षा योजना की समीक्षा के क्रम में जमुई एवं लखीसराय में 2018-19 से 2024-25 तक प्रत्येक वर्ष में लंबित लाभार्थियों की संख्या अधिक पायी गयी. जिसकी कुल संख्या क्रमशः 17641 एवं 9646 थी. जिस पर आयुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन को विभागीय नियमानुसार सार्थक प्रयास करते हुए लंबित लाभार्थियों की संख्या कम करने का निर्देश दिया. भाव्या प्रोर्टल पर आनालाईन ओपीडी कन्संलटेंसी में बेगूसराय 99, जमुई 92, खगड़िया 98.6, लखीसराय 96.4, मुंगेर एवं शेखपुरा 96 प्रतिशत बताा गया. जमुई का प्रतिशत कम रहने पर असंतोष व्यक्त किया और प्रतिशत में सुधार लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. एभीजी वेटिंग टाईम एवं पेंसेंट जर्निंग टाईम को राज्य के मानक के अुनसार करनेे के लिए सभी जिलों को प्रयास करने को कहा. दवा वितरण में शेखपुरा का प्रतिशत 79.02 रहने पर आयुक्त ने इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. एनआरसी में सबसे कम 12 प्रतिशत एडमिशन पर आयुक्त ने खेद प्रकट किया और जीविका, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. आयुष्मान भारत में सबसे कम ईनरोलमेंट खगड़िया, शेखपुरा, मुंगेर एवं लखीसराय का क्रमशः 486, 2146, 3435, 3013 (माह जून 2025 का) बताया गया. जिस पर आयुक्त ने कैंप लगाकर अधिक से अधिक लाभुको लाभ दिलाने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया. गोल्डन कार्ड वितरण की संख्या बेगूसराय, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर एवं शेखपुरा में क्रमशः 1215539, 674235, 650568, 418143, 477020, 306554 बताया गया. स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट अल्ट्रा साउंड सर्विस, डायलेसिस, दवा की उपलब्धता की दिशा में बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version