राष्ट्रगान के मामले पर कांग्रेस ने सीएम का फूंका पुतला

राष्ट्रगान के मामले पर कांग्रेस ने शनिवार को सीएम का पुतला फूंका. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय जुबली वेल चौक पर प्रदेश प्रतिनिधि अशोक पासवान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया.

By ANAND KUMAR | March 22, 2025 11:49 PM
an image

जमालपुर. राष्ट्रगान के मामले पर कांग्रेस ने शनिवार को सीएम का पुतला फूंका. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय जुबली वेल चौक पर प्रदेश प्रतिनिधि अशोक पासवान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. उन्होंने कहा कि पटना स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ शामिल हुए थे. उद्घाटन समारोह में जब राष्ट्रगान बजाया गया तब वह इधर-उधर घूमते हुए हाथ हिलाते हुए मजाकिया अवस्था में खड़े पाए गए थे. राष्ट्रगान का अपमान कतई सहन नहीं किया जाएगा. संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति द्वारा अगर राष्ट्रगान का जानबूझकर अपमान किया जाये तो यह पूरी तरह अनुचित है. मौके पर प्रो. देवराज सुमन, ब्रह्मदेव चौरसिया, राजकुमार मंडल, अरुण मंडल, इंद्रदेव मंडल, भूपेंद्र नाथ सिंह, विनोद मंडल, मो. ऐनल, प्रकाश मंडल, चंदन कुमार, साईं शंकर मुख्य रूप से उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version