सदर अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस बुलाने पर मरीज को देना होगा कंसेंट

अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा चिकित्सकों को भी निर्देशित किया गया है.

By AMIT JHA | July 10, 2025 7:35 PM
an image

मुंगेर जिलाधिकारी द्वारा जून माह में निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में बिना अनुमति के प्राइवेट एंबुलेंस के प्रवेश पर रोक का आदेश सिविल सर्जन को दिया था. जिसके बाद अब अस्पताल उपाधीक्षक सह सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद द्वारा इसे लेकर अस्पताल में नया नियम लागू किया है. जिसमें अब अस्पताल में इलाजरत मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में जाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस बुलाने पर अपने बीएसटी पर कंसेंट देना होगा. जबकि प्राइवेंट एंबुलेंस का नाम और मोबाइल नंबर भी बीएसटी पर अंकित करना होगा. इस संबंध में नोटिस भी अस्पताल में लगा दिया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक के हस्ताक्षर से अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगाये गये नोटिस में कहा गया है कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी, आईसीयू, एसएनसीयू, पीकू वार्ड सहित अन्य वार्डों में आए हुए मरीज के गंभीर स्थिति में सरकारी उच्चतर संस्थान में उसे चिकित्सक द्वारा रेफर किया जाता है, यदि ऐसे में किसी मरीज को प्राइवेट अस्पताल जाना है तो उक्त मरीज के अभिभावक बीएसटी पर अपना कंसेंट मोबाइल नंबर के साथ लिखेंगे कि वे अपने मर्जी से प्राइवेट अस्पताल जाना चाहते हैं. वहीं प्राइवेट अस्पताल जाने के लिये मरीज द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस बुलाने पर उक्त प्राइवेट एंबुलेंस का नाम व मोबाइल नंबर भी मरीज के बीएसटी पर अंकित करना अनिवार्य होगा. वहीं इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा चिकित्सकों को भी निर्देशित किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version