बाजार में लगे डिवाइडर को बचाने की जद्दोजहद कर रहा निगम प्रशासन

कहीं रस्सी, कहीं केबल वायर, तो कहीं लगाया लोहे का क्लिप

By BIRENDRA KUMAR SING | May 8, 2025 11:07 PM
feature

मुंगेर. शहर के मुख्य बाजार की सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने और सुगम यातायात व्यवस्था बहाल करने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने फोल्डिंग डिवाइड लगाया है, लेकिन निगम के उद्देश्यों की पूर्ति तो दूर अब फोल्डिंग डिवाइडर को सुरक्षित रखने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है. डिवाइडर को सुरक्षित रखने के लिए कहीं रस्सी, कहीं केबल वायर, तो कहीं लोहे का क्लिप लगाया जा रहा है. दूसरी ओर सड़क संकरी हो जाने के कारण आम लोग परेशान हैं.

कई जगहों से डिवाइडर ही हो गया गायब

निगम प्रशासन ने मुख्य बाजार एक नंबर ट्रैफिक से लेकर मुर्गियाचक तक और नगर निगम कार्यालय से भगत सिंह चौक तक फोल्डिंग डिवाइडर लगाया है. लेकिन डिवाइडर लगाने के साथ ही इसमें छेड़छाड़ शुरू हो गया. कई जगहों से तो डिवाइडर ही गायब हो गया है. इतना ही नहीं डिवाइडर का लॉक खोलकर हटा कर लोगों ने आने-जाना शुरू कर दिया. इसके कारण निगम प्रशासन अब फोल्डिंग डिवाइडर बचाने के जद्दोजहद में जुट गया है. मुर्गियाचक से लेकर गांधी चौक तक जहां रस्सी से डिवाइडर को एक दूसरे में बांध कर उसे सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया है. वहीं राजीव गांधी चौक से एक नंबर ट्रैफिक तक लोहे का क्लिप लगा कर उसे मजबूती प्रदान की गयी है. इतना ही नहीं नगर निगम कार्यालय से लेकर डाकघर तक केबल वायर से डिवाइडर को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है.

आड़े-तिरछे हो गये डिवाइडर से आवागमन में परेशानी

नगर निगम ने भले ही सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने व सुगम यातायात को लेकर शहर के मुख्य बाजार की सड़क व अन्य सड़कों पर फोल्डिंग डिवाइडर लगाया. लेकिन न तो मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटा और न ही यातायात ही सुगम हो पाया है. हद तो यह है कि लोगों ने फोल्डिंग डिवाइडर की प्लास्टिक क्लिप खोल कर अपने मनमुताबिक जहां-तहां रास्ता बना लिया. डिवाइडर हटा कर लोग आते-जाते हैं. ठेला वाले ठेला को इस पार से उस पार करते हैं. इसके कारण गांधी चौक से राजीव गांधी चौक तक डिवाइडर पूरी तरह से आड़ा-तिरछा हो गया है. उपर से अतिक्रमण भी बदस्तूर जारी है. इसके कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

नहीं हटा अतिक्रमण, संकरी हो गयी सड़क

फोल्डिंग डिवाइडर लगाने के पीछे निगम की सोच मुख्य बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना था. इसकी पूर्ति अब तक नहीं हो पायी है. क्योंकि फुटपाथ पर जहां अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है. वहीं चौक-चौराहों से भी अतिक्रमण नहीं हट पाया है. सड़क पर दोनों ओर ठेला वालों का राज कायम है. चौड़े फुटपाथ पर अतिक्रमण, सड़क के दोनों किनारे और चौक-चौराहों पर ठेला वालों का कब्जा और कम चौड़ी सड़क के बीच डिवाइडर से मुख्य बाजार की सड़क संकरी हो गयी है. स्थिति यह है कि अगर आगे एक टोटो चल रहा है तो उसके पीछे ही आपको चलना होगा. क्योंकि सड़क की चौड़ाई इतनी भी नहीं बचती है कि एक टोटो व एक मोटर साइकिल एक साथ एक तरफ से निकल सके.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version