स्थानीय लोगों की मदद से रूपा ने घायल देवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती मुंगेर किला परिसर स्थित कंपनी गार्ड में रूपा देवी अपने तीन बच्चों सहित चचेरे देवर प्रेम कुमार के साथ गुरुवार को बैठी थी. तभी उसका पति आया और साथ में बैठे अपने चचेरे भाई पर चाकू से प्रहार कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर हमलावर राहुल भी चाकू चलाने के दौरान घायल हो गया. जिसे पुलिस ने पकड़ कर इलाज के लिए सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. रूपा देवी ने बताया कि उसकी शादी 8 साल पहले जमालपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर निवासी राहुल कुमार साथ हुई. जिससे एक लड़का और दो लड़की है. उसका पति ट्रेन में चाय बेचता है. पति की कम कमाई और लगातार मारपीट तथा क्रूर व्यवहार के कारण चार साल पहले जमालपुर थाना में पति के विरूद्ध उसने केस दर्ज किया था. बताया जाता है कि इसी बीच रूपा का अपने ही चचेरे देवर प्रेम कुमार से नजदीकी हो गयी. गुरुवार को बच्चों सहित रूपा प्रेम के साथ घूमने कंपनी गार्डन आयी थी. सभी बैठे थे तभी उसका पति राहुल आया और चाकू से प्रेम पर हमला कर दिया. जिसमें प्रेम बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर हमलावर पति राहुल को कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया. चाकू मारने और पकड़ने में उसकी हथेली कट गया था. उसे भी पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें