मुंगेर गंगा पुल के पश्चिम की ओर सीएसआईआर चेन्नई की टीम ने किया स्पैन लोड टेस्ट, यातायात रहा बाधित
मुंगेर गंगा पुल के पश्चिम की ओर शनिवार को स्ट्रक्चरलरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर चेन्नई की पांच सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम ने स्पैन लोड टेस्ट लिया.
By AMIT JHA | June 7, 2025 11:08 PM
मुंगेर. मुंगेर गंगा पुल के पश्चिम की ओर शनिवार को स्ट्रक्चरलरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर चेन्नई की पांच सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम ने स्पैन लोड टेस्ट लिया. इस दौरान सड़क पुल पर 49 टन लोड देकर स्पैन (पाया) की जांच की गयी. इस कारण पुल पर पूरे दिन छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रही और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बताया गया कि टीम एक महीने के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करेंगी. जिसे एनएचएआइ और हाजीपुर रेल मंडल को सौंपा जायेगा.
गंगा पुल पर वाहनों का परिचालन रहा बंद
कहते हैं सहायक अभियंता
—————————
ओवरलोड वाहनों के परिचालन से बढ़ रही मुश्किल
मुंगेर. रेलवे के अभियंताओं ने सड़क पुल पर ओवर लोड वाहनों के चलने से स्पैन पर मंडरा रहे खतरों से फरवरी 2023 में आगाह किया था. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर डिवीजन के एक रेलवे अभियंता ने बताया कि जब रेलवे अभियंत्रण विभाग की टीम ने फरवरी 2023 में पुल की जांच की थी तो पाया कि सड़क पुल की क्षमता मात्र 20 टन भार वाले वाहनों के परिचालन की है. इसके बाद पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा था. इसमें अनुरोध किया गया था कि पुल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुल पर ओवरलोड वाहन के परिचालन को रोका जाये. नहीं तो रेल पुल पर ट्रेन का परिचालन कभी भी बंद हो सकता है. कई बार पुल पर 20 टन से अधिक भार क्षमता वाले वाहनों के परिचालन को रोकने के लिए लोहे का गाटर देकर बैरियर भी लगाया था. लेकिन हर बार उसे तोड़ दिया गया है. इस जांच के पूरी हो जाने के बाद इस विवाद पर विराम लग जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .