मुंगेर. साइबर थाना भागलपुर की टीम 35 लाख ठगी मामले को लेकर मुंगेर पुलिस के सहयोग से पूरबसराय थाना क्षेत्र के दिलीप धर्मशाला खजुरबन्ना मुहल्ला में मंगलवार को छापेमारी कर मो. साहेब को हिरासत में लिया है. ठगी मामले के मुख्य आरोपी का पता नहीं चल सका. साइबर थाना की टीम हिरासत में लिये गये युवक को लेकर भागलपुर चली गयी. बताया जाता है कि साइबर थाना भागलपुर के पुअनि राकेश कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची. जिसने पूरबसराय थाना पुलिस के सहयोग से दिलीप धर्मशाला खजुरबन्ना मुहल्ले में छापेमारी कर मो साहेब को हिरासत में लिया. जिसे पूरबसराय थाना लाकर गहन पूछताछ की गई. ठगी का मुख्य आरोपी खजुरबन्ना मुहल्ला निवासी मो. अमन का पता नहीं चल सका. दारोगा राकेश ने बताया कि मो. अमन ने 35 लाख रुपये की ठगी की थी. मो अमन और मो साहेब के खाते पर लाखों का लेन-देन था. जिसके कारण मो. साहेब को हिरासत में लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें