नहर किनारे बोरी से बरामद हुई मृत मुर्गियां, बर्ड फ्लू की आशंका से ग्रामीण चिंतित

नहर किनारे बोरी से बरामद हुई मृत मुर्गियां, बर्ड फ्लू की आशंका से ग्रामीण चिंतित

By Sugam | March 17, 2025 12:20 AM
an image

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मनिया गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नहर किनारे पड़ी दो बंद बोरियों से तेज दुर्गंध आने लगी. पहले तो ग्रामीणों को लगा कि कहीं कोई शव को बोरा में बांधकर तो नहीं फेंक दिया गया है. सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरियाें को खुलवाया. जिससे मृत मुर्गियों को बरामद किया और बर्ड फ्लू की आशंका जाहिर की गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में मुर्गियों के मरने की खबरें आ रही थीं. ऐसे में इतनी संख्या में मरी हुई मुर्गियों का मिलना बर्ड फ्लू की आशंका को बढ़ावा दे रहा है. ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि किसी पोल्ट्री फार्म के संचालक ने मरी हुई मुर्गियों को नहर किनारे फेंक दिया होगा. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये मुर्गियां कहां से आईं और कौन इन्हें यहां फेंका है. घटना के बाद क्षेत्र के लोग चिंतित हैं. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी संजय कुमार बताया कि अभी तक विभाग को ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन यदि बर्ड फ्लू की संभावना बनती है तो जांच की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी बड़ी संख्या में पक्षियों की असामान्य मौत हो रही हो तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version