विद्यार्थी परिषद ने की केशवपुर में यूनिवर्सिटी स्थापना की मांग

जमालपुर के केशवपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय भवन की स्थापना की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई की बैठक बुधवार को वलीपुर स्थित कार्यालय में हुई.

By ANAND KUMAR | March 19, 2025 8:10 PM
an image

जमालपुर. जमालपुर के केशवपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय भवन की स्थापना की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर इकाई की बैठक बुधवार को वलीपुर स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्की आनंद ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि जमालपुर में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर परिषद आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय का भूमि अधिग्रहण अगर जमालपुर स्थित केशवपुर मौजा में किया जाएगा तो छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय पहुंचने में आसानी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि केशवपुर मौजा से जमालपुर रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग एक किलोमीटर है. वहीं सड़क मार्ग से फोरलेन की दूरी आधा किलोमीटर के आसपास है. मुंगेर विश्वविद्यालय का क्षेत्र बरबीघा, शेखपुरा, लखीसराय, बड़हिया, चकाई, झाझा, जमुई और खगड़िया तक फैला हुआ है. यहां के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय पहुंचने के लिए रेल मार्ग से आने पर समय और पैसे की बचत होगी. प्रदेश सह मंत्री आयुषी गुप्ता ने कहा कि केशवपुर में अगर विश्वविद्यालय खुलता है तो लड़कियों के लिए भय का माहौल नहीं रहेगा. विभाग संयोजक सुभाष मंडल ने कहा कि जमालपुर में विश्वविद्यालय खोलने की मांग के लिए परिषद आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है. गुरुवार से आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा. मौके पर साकेत सम्राट, अंकित मंडल, कुणाल राज, रिंकल कुमारी, निशा कुमारी, आदित्य राज उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version