संवाद में महिलाओं ने अपनी आकांक्षाओं को रखा, मुफ्त बिजली व आवास की मांग

सफल महिला उद्यमियों ने संघर्षभरी अपनी सफलता की बात साझा की

By ANAND KUMAR | April 19, 2025 8:25 PM
feature

तारापुर महिलाओं को सशक्त बनाने, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं आजीविका के अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से तारापुर के अफजलनगर में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद में महिलाएं सरकारी योजनाओं से अवगत हुई और अपनी बातों को उत्साहित होकर बेवाक ढंग से रखा. अफजनगर नगर गांव में आयोजित संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जीविका के बीपीएम अमरदीप वर्मा ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ प्रशांत कुमार उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि सरकार की ओर से मिल रहे मार्गदर्शन और संसाधन से महिलाएं न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज की दशा एवं दिशा बदलने में खुद को सक्षम बना रही. जीविका के शिवेश कुमार ने महिलाओं की समस्याएं, अनुभव और आवश्यकताओं पर खुलकर साझा किया. वहीं कुछ सफल महिला उद्यमियों ने संघर्षभरी अपनी सफलता की बात साझा की, जिससे अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिली. बीपीएम ने भी सरकारी योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों तथा स्वयं सहायता समूह के महत्व पर प्रकाश डाला. अंत में महिलाओं ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे आत्मनिर्भर बनेंगी और अन्य महिलाओं को भी अपने साथ जोड़कर विकास के पथ पर चलने का काम करेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version