खगड़िया से जमालपुर छह घंटे लेट पहुंची डेमू ट्रेन, यात्री रहे परेशान
खगड़िया-जमालपुर-खगड़िया डेमू ट्रेन का परिचालन समय पर होने का नाम नहीं ले रहा है. यह ट्रेन लगभग प्रतिदिन कई घंटे विलंब से चलकर अपनी यात्रा पूरी करती है
By ANAND KUMAR | June 24, 2025 10:31 PM
जमालपुर.
खगड़िया-जमालपुर-खगड़िया डेमू ट्रेन का परिचालन समय पर होने का नाम नहीं ले रहा है. यह ट्रेन लगभग प्रतिदिन कई घंटे विलंब से चलकर अपनी यात्रा पूरी करती है. सोमवार की रात्रि भी यह ट्रेन लगभग 6 घंटे से अधिक विलंब से चलकर खगड़िया से जमालपुर पहुंची. जानकारी के अनुसार 73463 अप खगड़िया-जमालपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय संध्या 19:30 बजे से लगभग 6 घंटे लेट चलकर मध्य रात्रि 01:36 बजे जमालपुर पहुंची. बताया गया कि यह ट्रेन खगड़िया से अपने निर्धारित समय संध्या 18:25 बजे के बदले मध्य रात्रि 12:11 बजे जमालपुर के लिए प्रस्थान की थी. एक अन्य ट्रेन भी लगातार विलंब से चलती है यह ट्रेन किऊल से चलकर जमालपुर आती है. सोमवार की रात्रि यह ट्रेन लगभग 2 घंटे लेट चलकर आयी. 73426 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 11:45 बजे के बदले पौने 2 बजे जमालपुर आयी थी. इसके अतिरिक्त 05509 सहरसा-जमालपुर स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय 8:25 बजे के बदले 10:20 बजे जमालपुर पहुंची. जबकि 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 9:30 बजे के बदले 10.57 बजे जमालपुर पहुंची. विदित हो कि पिछले दिनों जमालपुर पहुंचे मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतीश कुमार ने जमालपुर-मानसी ट्रेन के अनावश्यक विलंब परिचालन पर कहा था कि इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए एक स्पेयर डेमू रैक अगले सप्ताह भागलपुर को मिल जाएगा और इस प्रकार की स्थिति में इस रैक का इस्तेमाल किया जाएगा. क्योंकि लिंक सेवा को लेकर यदि एक ट्रेन लेट होती है तो कई अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ता है. इसलिए कोलकाता से इस रैक को मंगाया गया है. बावजूद अबतक रैक जमालपुर नहीं पहुंचा है और खगड़िया जाने वाली ट्रेन का लगातार विलंब परिचालन हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .