छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण व संविधान की उपलब्धियों पर रखे विचार

नेहरू युवा केंद्र संगठन, पटना द्वारा राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा सांसद 2025 कार्यक्रम का आयोजन बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया.

By RANA GAURI SHAN | March 30, 2025 6:44 PM
an image

विधानसभा सेंट्रल हॉल में राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा सांसद 2025 कार्यक्रम का आयोजन

कॉलेज के संस्कृत विभाग की छात्रा आरती कुमारी ने अपनी मुखर आवाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 11 संकल्पों की चर्चा करते हुए महिला सशक्तिकरण की बात की. आरती ने कहा कि आज भी कन्या भ्रूण हत्या, बलात्कार, शिक्षा और गरीबी महिलाओं के सशक्तिकरण में बाधक बने हुए हैं. समानता का अधिकार के बावजूद भी यह महिलाओं के प्रगति और उन्नति में रोड़े अटका रहे हैं. जबतक इस समस्या का समाधान नहीं होगा, तबतक महिलाएं सशक्त नहीं बन पाएगी और जब महिलाएं सशक्त नहीं होगी तो समृद्ध भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. आरती ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं बिहार की बेटी हूं. जहां की सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कन्या प्रोत्साहन योजना, शराबबंदी योजना तथा सरकारी सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण प्रदान कर उसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सकारात्मक सहयोग किया है. इस सहयोग से महिलाएं आज दिन-ब-दिन आगे बढ़ रही है. इस दौरान कॉलेज के अंग्रेजी ऑनर्स की छात्रा तकरीम खुर्शीद ने भी आजादी के 75 में वर्ष में संविधान की उपलब्धियां पर अपनी आवाज को बुलंद किया. दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अजीत कुमार ठाकुर ने बधाई दी है. साथ ही संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. रामरेखा कुमार ने कहा कि आरती संस्कृत विभाग की नियमित और मेधावी छात्र है. वह प्रोफेसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. दोनों छात्राओं को कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version