मौसम बदलते ही सदर अस्पताल में बढ़े डायरिया के मरीज

जून के नौ दिनों में भर्ती हुए 51 मरीज, मार्च से मई माह के बीच अस्पताल में भर्ती हुए दस्त व डायरिया के 851 मरीज

By AMIT JHA | June 10, 2025 12:23 AM
an image

मुंगेर. मुंगेर में मार्च में गर्मी आरंभ होने के बाद से ही लगातार मौसम का मिजाज बदलता रहा है. इसके कारण दस्त व डायरिया के मामले भी काफी बढ़ गये हैं. इसका अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां मार्च से मई माह तक सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के कुल 851 मरीज भर्ती हुए. वहीं जून माह के नौ दिनों में ही अस्पताल में दस्त व डायरिया के 51 मरीज भर्ती हो गये. इतना ही नहीं सोमवार को सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के 11 मरीज भर्ती हुए है.

मॉडल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड शिफ्ट होने से मरीजों को मिली राहत

गर्मी व उमस के दौरान खुद के बचाव को लेकर रहें सतर्क

फरवरी से जून तक आये दस्त व डायरिया के मामले

माह दस्त व डायरिया के मामले

फरवरी 167

अप्रैल 262

जून (9 तारीख) तक 51

दो दिन अवकाश के बाद ओपीडी में लगी भीड़

मुंगेर. दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को मॉडल अस्पताल के ओपीडी भवन में सोमवार को ओपीडी सेवा आरंभ हुई. वहीं दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को ओपीडी में पूरे दिन मरीजों की भीड़ लगी रही. इसमें सर्वाधिक मरीज दस्त व डायरिया के साथ तेज बुखार से पीड़ित थे. बता दें कि शनिवार 7 जून को बकरीद पर्व अवकाश को लेकर ओपीडी सेवा बंद रही. जबकि 8 जून रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण ओपीडी सेवा बंद रही. इसके बाद सोमवार को ओपीडी सेवा सुचारू रूप से आरंभ हुई. बताया गया कि सोमवार को ओपीडी में सुबह 9 बजे से अपराह्न 2 बजे तक कुल 351 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version